विश्व ध्यान दिवस पर अकोदिया थाना परिसर में ध्यान कार्यक्रम आयोजित
शाजापुर - विश्व ध्यान दिवस (21 दिसंबर) के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस (श्री रामचंद्र मिशन) संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सुबह अकोदिया सेक्टर अंतर्गत पुलिस थाना परिसर में ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक शांति, एकाग्रता तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करना रहा।
इस अवसर पर देशभर के पुलिस कर्मियों को हैदराबाद स्थित कन्हा शांति वनम से ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए श्री रामचंद्र मिशन के प्रमुख प्रोफेसर कमलेश पटेल (दाजी) ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नियमित ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है तथा कार्यक्षमता और आत्मिक संतुलन में वृद्धि होती है।
अकोदिया थाना परिसर में आयोजित इस ध्यान सत्र में थाना प्रभारी टीआई संजय सिंह राजपूत सहित थाना स्टाफ के पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से ध्यान किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद/नवांकुर संस्था अकोदिया नगर उत्थान समिति की सक्रिय सहभागिता रही।
जिला ब्यूरो चीफ रमेश राजपूत

No Previous Comments found.