जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर कार्यशाला संपन्न

शाजापुर : जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी शालेय शिक्षा विभाग जिला शाजापुर के वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले के शासकीय उमावि एवं हाई स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों तथा जेआरसी काउंसलरों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला शासकीय उमावि झोंकर में आयोजित की गई।

कार्यशाला की जानकारी देते हुए संभागीय समन्वयक सह प्राचार्य उमावि झोंकर डॉ. सुरेश पाठक ने बताया कि यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी सह अध्यक्ष जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी (शालेय शिक्षा विभाग) जिला शाजापुर श्री राजेंद्र सिंह सिप्रे के निर्देशानुसार किया गया। कार्यशाला में वर्ष भर की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें संजीवनी अभियान अंतर्गत नेत्र परीक्षण कर नेत्र दोष से चिन्हित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क चश्मे वितरण, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण, तथा राज्य शाखा के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रॉस अंशदान संबंधी जानकारी साझा की गई।
स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी निर्देशों के अनुपालन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झोंकर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. गजेंद्र सिंह राठौर एवं सहयोगियों द्वारा प्रतिभागियों का बीपी एवं शुगर परीक्षण किया गया तथा आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई।
कार्यशाला को प्राचार्य डाइट जिला शाजापुर श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, जेआरसी जिला कोर कमेटी सदस्य डॉ. बालेंद्र श्रीवास्तव एवं कार्यालय प्रभारी गौरव सोनी ने भी संबोधित करते हुए गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी। श्री बी.एल. बैरागी, वरिष्ठ काउंसलर डाइट शाजापुर भी कार्यशाला में उपस्थित रहे।
कार्यशाला का संचालन करते हुए डॉ. सुरेश पाठक ने वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों, जेआरसी राशि के उपयोग, यूनिफॉर्म क्रय, शिविर आयोजन तथा प्रत्येक शाला की सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने डीईओ महोदय के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस पर सभी विद्यालयों में जेआरसी दल की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।
जिला काउंसलर एवं शुजालपुर समन्वयक श्री विक्रम सिंह कुशवाह ने रेडक्रॉस सोसायटी के इतिहास, उद्देश्य, सिद्धांत, मानव सेवा, आपदा प्रबंधन, रक्तदान, दुर्घटना/आपदा में सहयोग एवं प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत जानकारी दी तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला में जिले के 50 विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक/जेआरसी काउंसलरों ने सहभागिता की। व्यवस्थाओं में जेआरसी काउंसलर सर्वश्री धर्मेंद्र सूर्यवंशी, संतोष मालवीय, मो. सईद, गायत्री लोधी, नवीन सोलंकी, सुनील चावड़ा, अशोक पांचाल सहित संस्था के जूनियर छात्रों ने पंजीयन, बैठक, जल-चायपान एवं भोजन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
अंत में राष्ट्रगान एवं सहभोज के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.