मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ युवक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुजालपुर में पुतला दहन, अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर जताया आक्रोश

शाजापुर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार से अभद्र भाषा के प्रयोग के विरोध में शुक्रवार दोपहर 1 बजे शुजालपुर बस स्टैंड चौराहे पर युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चिराग परमार के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इंदौर में विषैले पानी से हुई मौतों को लेकर जब एक वरिष्ठ पत्रकार ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, तो मंत्री ने जवाब देने के बजाय अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए “घंटा” जैसे शब्द कहे। इतना ही नहीं, पत्रकार द्वारा शालीन भाषा के उपयोग की नसीहत देने पर मंत्री के साथ मौजूद लोगों ने भी धमकी भरे लहजे में बात की। युवक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंत्री द्वारा पत्रकार के सवालों से बचते हुए इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है और इससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान हुआ है। मंत्री के बयान की प्रदेशभर में आलोचना हो रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफे की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान उपस्थित नेताओं ने कहा कि जनता के सवालों का जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है, लेकिन मंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए अभद्र भाषा का सहारा ले रहे हैं, जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिसोदिया, प्रदेश सह-सचिव श्रीमती रचना जैन, पार्षद जे.पी. परमार, पूर्व शहर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व पार्षद महेन्द्र नाहर, शहर अध्यक्ष रईस पठान, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हसन रजा कुरैशी, भोजराज परमार, पूर्व एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र परमार सहित अनिल अग्रवाल, आकाश राजपूत, रोशन मेवाड़ा, देवराज परमार, अनिल सिसोदिया, रामपाल ठाकुर, लखन गोदिया, अभिषेक बामनिया, प्रीतम परमार एवं बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.