जिला अध्यक्ष गेहलोत के जन्म दिवस पर स्वागत समारोह आयोजित

शाजापुर : श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट जिला अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुशील कुमार गेहलोत के जन्म दिवस के अवसर पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट अकोदिया एवं महिला मंडल इकाई द्वारा रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन श्री खाटू श्याम मंदिर शनी धाम पर आयोजित किया गया सर्वप्रथम डॉक्टर गेहलोत ने बाबा खाटू श्याम शनिदेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर के पुजारी पंडित हेमंत शर्मा द्वारा डॉक्टर गेहलोत को मंगल तिलक लगाकर बाबा श्याम का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट की ओर से कमलेश अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा, संजय शर्मा, रमेश राजपूत, केदार सिंह राजपूत, हरि सिंह राजपूत, राय सिंह मेवाड़, अनिल शर्मा, राजेन्द्र राजपूत, दीपक अग्रवाल, आयुष चांडक, दीपक सोनी, रोहित पचौरी गोलू गुप्ता, नॉटी विश्वकर्मा ने शाल श्रीफल भेंटकर साफा बांधकर सम्मान किया गया महिला मंडल की ओर से रचना शर्मा रेखा खत्री हनी गुप्ता शीला सोनी वर्षा कुशवाह माधुरी खत्री मनीषा परमार मेघा खत्री ममता धाकड़ शीतल सोनी मुस्कान खत्री मानसी चौरासिया द्वारा केक कटवाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर जन्म दिवस की बधाइयां प्रेषित की गई श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा श्याम की महाआरती कर प्रसादी का विवरण किया गया।

रिपोर्टर :  रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.