क्षत्रिय करनी सेना ने अंकित सिंह राजपूत को बनाया शुजालपुर तहसील मंत्री
शाजापुर : क्षत्रिय करनी सेना द्वारा संगठन विस्तार के तहत ठिकाना अकोदिया (रानीबड़ोद) निवासी अंकित सिंह राजपूत को शुजालपुर तहसील मंत्री नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों एवं करणी सैनिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नियुक्ति की घोषणा के पश्चात आयोजित स्वागत कार्यक्रम में क्षत्रिय करनी सेना जिलाध्यक्ष मनीष सिंह राजपूत, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजपूत, जिला प्रवक्ता सतीश सिंह, जिला संगठन मंत्री विकास सिंह राजपूत, कालापीपल तहसील अध्यक्ष पवन सिंह राजपूत सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आशीष सिंह, अभिषेक सिंह राजपूत, पिंटू सिंह राणा, जितेंद्र सिंह मकवाना, बिट्टू सिंह चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में करणी सैनिक मौजूद रहे। सभी ने अंकित सिंह राजपूत को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।
नव नियुक्त तहसील मंत्री अंकित सिंह राजपूत ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा समाज और संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत

No Previous Comments found.