न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शाजापुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाजापुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को न्यायालय परिसर शुजालपुर में वृक्षारोपण सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सपना पोर्ते, अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति/तृतीय जिला न्यायाधीश, शुजालपुर द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना संभव नहीं है, इसलिए उनका संरक्षण और संवर्धन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि लगाए गए पौधों की देखभाल भी उतनी ही आवश्यक है, जितनी एक नन्हे बच्चे की होती है। जब तक पौधा वृक्ष न बन जाए, तब तक उसकी जिम्मेदारी निभाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। वृक्ष न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं, बल्कि क्षेत्रीय जैव विविधता को भी समृद्ध करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस माध्यम से समाज को बिना किसी भेदभाव के समानता एवं सहयोग की भावना के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश श्रीमती दुर्गा सोलंकी, अभिलाष जैन, राम अचल पाल, गजल पाहवा, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव, अधिवक्ता मांगीलाल परिहार, प्रहलाद परमार, गोपाल कुशवाह, मुकेश मेवाडा, मुनीर खां, न्यायालय नाजिर राधेश्याम बाणकर सहित समस्त न्यायालयीन अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत

No Previous Comments found.