अकोदिया पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, लोकेन्द्रसिंह राहुल मंडलोई के नेतृत्व में भव्य स्वागत

एसआईआर प्रक्रिया में मतदाता नाम कटवाने का आरोप, इंदौर जल संकट को लेकर तीखा हमला

शाजापुर - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंगलवार शाम करीब 5 बजे अकोदिया पहुंचे। बस स्टैंड स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर लोकेंद्र सिंह राहुल मंडलोई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि वे शुजालपुर क्षेत्र में मध्य प्रदेश एसआईआर (SIR) प्रक्रिया का जायजा लेने आए थे। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को प्रत्येक पोलिंग बूथ से 50 कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्व मंत्री ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से अपील करते हुए कहा कि वे मजबूती से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी भी बड़े नेता या दबाव में न आएं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी इस तरह की कोई जानकारी मिलती है तो कांग्रेस को तुरंत सूचित किया जाए, ताकि पार्टी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सके।
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए वर्मा ने कहा कि प्रदेश में यह कोई “ट्रिपल इंजन सरकार” नहीं बल्कि “कई इंजन वाली सरकार” है, लेकिन जनता को विकास के नाम पर पानी की जगह जहर पिलाया जा रहा है। उन्होंने इंदौर के जल संकट को लेकर कहा कि 23 लोगों की जान जा चुकी है, जो बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है।
सज्जन वर्मा ने इंदौर की जनता द्वारा चुने गए 9 विधायक, सांसद और महापौर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जनता ने यह सोचकर उन्हें चुना था कि वे ‘देवदूत’ साबित होंगे, लेकिन हकीकत में वे ‘यमदूत’ निकले। उन्होंने मांग की कि इस मामले में संबंधित जनप्रतिनिधियों पर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए वर्मा ने कहा कि उन्होंने इतना धन अर्जित कर लिया है कि यदि चाहें तो हर घर में आरओ (RO) मशीन बांट सकते हैं, जिससे आम जनता का जीवन सुरक्षित और सुखी हो सके। साथ ही उन्होंने सभी नेताओं को संवेदनशीलता बनाए रखने और अभद्र भाषा से बचने की सलाह दी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत सिंह सिकरवार सहित लक्ष्मीनारायण परमार, करण सिंह मेवाड़, महेश मेवाड़ कंचन, निर्भय सिंह, अखिलेश मेवाड़, जगदीश पार्षद, बाबू दांगी, बुल्ला पठान, मुकेश खत्री, शोएब लाला, सेलू ठाकुर, मनीष परमार, सचिन जैन, झनक शर्मा, आनंद विजयवर्गीय, जाहिद लाला, छोटू ठाकुर, हर्ष खत्री, पिंटू परिहार, मनोज परिहार, कमाल कुरैशी, बिट्टू मेवाड़, नितेश जायसवाल, शारद जैन, केदार मेवाड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शाजापुर जिला ब्यूरो चीफ रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.