एकादशी पर ताली कीर्तन में गूंजा श्याम नाम का जयकार

शाजापुर : एकादशी के अवसर पर शनि धाम स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर अल सुबह से ही दर्शनतार्थ हेतु भक्तों का ताता लगा रहा कड़कड़ाती ठंड पर भक्तों की आस्था भारी रही हर श्याम प्रेमी बाबा श्याम की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दिया जिधर देखो उधर भक्तों का सैलाब नजर आ रहा था खाटू श्याम मंदिर इन दीनों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है प्रतिदिन नगर सहित दूर-दूर ग्रामीण अंचलों से दर्शनों हेतु भक्तों का आना-जाना लगा रहता है एकादशी के अवसर पर बाबा का फूलों से आकर्षक श्रंगार किया गया मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई दोपहर 2:00 बजे मंदिर के पुजारी पंडित हेमंत शर्मा के सानिध्य में बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई एवं महिला मंडल की श्याम प्रेमियों द्वारा ताली कीर्तन के माध्यम से श्याम नाम का गुणगान किया गया शाम 6:00 बजे महाआरती के साथ ही महाप्रसादी का वितरण किया गया आयोजन में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने हिस्सा लेकर महाआरती एवं महाप्रसादी का लाभ लिया।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.