हायर सेकेंडरी स्कूल मोहन खेड़ा में आनंद उत्सव का आयोजन

शाजापुर - प्रमुख सचिव,मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार हायर सेकेंडरी स्कूल मोहन खेड़ा में ग्राम पंचायत की ओर से आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। आनंद उत्सव के अंतर्गत विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक एवं शारीरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें रस्साकशी, कबड्डी, चेयर रेस, खो-खो सहित अन्य खेल शामिल रहे, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आनंद, उत्साह एवं आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहन खेड़ा के सरपंच बापूसिंह मेवाड़ा, ग्राम पंचायत खेड़ीनगर के सरपंच नरेन्द्र मेवाड़ा, खेड़ीनगर के सचिव रमेशचंद्र शर्मा,ग्राम पंचायत रोजगार सचिव राजेश मालवीय,जय नाथ,दिलीप मेवाड़,संथा के प्राचार्य हजारीलाल जाधव,विक्रम सिंह कुशवाह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। आयोजन को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया और ग्राम पंचायत द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की गई।

रिपोर्टर - रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.