कैरियर मेले में विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन, पुलिस सेवा की दी जानकारी

शाजापुर - अकोदिया नगर स्थित महाराणा प्रताप सांदीपनि विद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी अकोदिया संजय राजपूत उपस्थित रहे। श्री राजपूत ने छात्र-छात्राओं को कैरियर को लेकर प्रेरित करते हुए पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से पुलिस सब इंस्पेक्टर, डीएसपी एवं एसपी जैसे पदों तक पहुँचा जा सकता है। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य मोहन सिंह चावड़ा ने पांच दिवसीय कैरियर मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी देकर सही दिशा में मार्गदर्शन देना है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुंभकार ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन श्रीमती पूनम यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्टर - रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.