गणतंत्र दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अकोदिया को लैपटॉप व प्रिंटर भेंट

शाजापुर - 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अकोदिया में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के अंतर्गत एक सराहनीय पहल देखने को मिली। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवं पूर्व पार्षद लोकेन्द्र सिंह राहुल मंडलोई अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान लोकेन्द्र सिंह राहुल मंडलोई ने अपने भाई, विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय राज्यवर्धन सिंह मंडलोई की पुण्य स्मृति में उनकी शिक्षा स्थली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,अकोदिया को शैक्षणिक उपयोग हेतु लैपटॉप एवं प्रिंटर सप्रेम भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह छोटा सा प्रयास विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों में सहायक सिद्ध हो तथा विद्यार्थियों को तकनीकी सुविधाओं का लाभ मिल सके,यही उनकी कामना है। विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए अतिथि का पुष्पहार एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया तथा विद्यालय के प्रति दिए गए योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महेंद्र धनगर,नरेंद्र यादव, डॉ कमल परमार सहित विद्यालय प्राचार्य भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्यगण,विद्यार्थी,अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.