कटरा पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया।

शाहजहांपुर : मीरानपुर कटरा  गुरुवार प्रात:10 बजे सब इंस्पेक्टर इतेश तोमर पुलिस फोर्स के साथ मीरानपुर कटरा जलालाबाद राजमार्ग के थाना क्षेत्र के ग्राम खैरपुर चौराहे पर गस्त कर रहे थे। कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने मदनापुर की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। पुलिस के द्वारा पकड़े गए बाइक सवार युवकों में मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम समसीपुर निवासी अमित के कब्जे से 296 ग्राम अफीम काली पन्नी में व दूसरे कृष्ण पाल के कब्जे से 195 ग्राम अफीम बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवकों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों ने बताया है कि हम लोग पंजाब से अफीम लाकर हाईवे पर बने ढाबो पर बेच देते है। आज हम लोग हाईवे पर अफीम बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ल ने बताया है कि दो मादक पदार्थ तस्करों को लगभग 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.