मरीजों को निःशुल्क जांच सुविधा देने के लिए सरकारी अस्पतालों में सैम्पल कलेक्शन व्यवस्था शुरू

शमशाबाद : शासन ने मरीजों को निःशुल्क जांच सुविधा देने के लिए सरकारी अस्पतालों में सैम्पल कलेक्शन व्यवस्था शुरू की है, जिसका ठेका निजी कंपनियों को दिया गया है। लेकिन शमशाबाद शासकीय अस्पताल में यह व्यवस्था अव्यवस्थित हो चुकी है।
शमशाबाद अस्पताल सहित आसपास के अस्पतालों से बल्ड सेंपल लेने नटेरन से दो दिन छोड़कर आता है। नटेरन क्षेत्र का ठेका हव एंड स्कोप कंपनी को है।
आसपास गांव के अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें से 70–80 मरीजों के ब्लड टेस्ट जरूरी होते हैं। इसके बावजूद नटेरन स्वास्थ्य केंद्र से सैम्पल लेने वाला कर्मचारी हर दिन नहीं आता, बल्कि दो दिन छोड़कर आता है। इससे मरीजों की जांच समय पर नहीं हो पाती और इलाज बाधित हो रहा है।
स्थानीय अस्पताल में जो कार्ड से 11 जांच होती है वह कर दी जाती है बाकी जांचों के लिए मरीज का बल्ड सेंपल लेकर रख लेते है।
बदलते मौसम में वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और प्लेटलेट्स की कमी जैसे मामलों में जांच बेहद जरूरी है, लेकिन अव्यवस्थित व्यवस्था से मरीज मजबूरी में प्राइवेट लैब्स का रुख कर रहे हैं।
अस्पताल प्रभारी डॉ. रामबाबू मीणा ने बताया कि दो माह पहले कंपनी को लिखित में सूचित किया गया था कि अस्पताल में रोजाना आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं जिनका बल्ड सेंपल लेना जरूरी होता है और यहां वर्कलोड अधिक है, इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.