कैसे उत्पत्ति हुआ था पहला शिवलिंग , जाने

 

हिन्दू धर्म में भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जिनको साकार रूप के साथ - साथ शिवलिंग रूप में भी पूजा जाता हैं. हिन्दू धर्म में भगवान शिव का बहुत महत्त्व माना जाता हैं. और भगवान शिव के भक्त भोलेनाथ को दोनों ही रूप में पूजते हैं. वही भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए उनके निराकार स्वरूप शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है और पूजा अर्चना की जाती है.लेकिन क्या आप जानते हैं की पहली बार शिवलिंग की पूजा किसने की थी. और शिव कैसे उत्पत्ति हुई थीं. ये सवाल तो आपको भी कभी न कभी जरुर आया होगा. तो चलिए आज इस सवाल का जवाब हम देते हैं आपको...


पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु में सृष्टि के सर्वश्रेष्ठ देवता होने का विवाद छिड़ गया. इस विवाद को खत्म करने के लिए भोलेनाथ ने ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु की परीक्षा लेने का निर्णय किया. परीक्षा के लिए भगवान शिव ने लीला रची और उसी समय आसमान में एक विशाल और चमकीला पत्थर प्रकट हुआ और आकाशवाणी हुई कि दोनों देवों में से जो भी इसके अंतिम छोर को खोज लेगा वही सबसे अधिक शक्तिशाली और सर्वश्रेष्ठ देवता होगा. बहुत समय तक खोज करने के बाद भी दोनों देवता इस दिव्य पत्थर का छोर खोजने में नाकाम रहे. तब भगवान विष्णु ने अपनी हार मानी और स्वीकार किया कि ये पत्थर अनंत है. लेकिन ब्रह्मा जी ने अपनी हार नहीं मानी और बोला कि उन्होंने इसके छोर को खोज लिया है. ब्रह्मा जी के झूठ बोलने से भगवान शिव अत्यंत क्रोधित हो गए और उसी समय आकाशवाणी हुई कि मैं शिवलिंग हूं. तब भगवान शिव ने कहा मेरा न तो अंत है और न ही आरम्भ. तब ब्रह्मा जी और विष्णु जी ने भगवान शिव से पूजा योग्य लिंग रूप में प्रकट होने का आग्रह किया, जिसे भगवान शिव ने स्वीकार कर किया. इसके बाद ब्रह्मा जी और विष्णु जी ने सबसे पहले शिवलिंग की पूजा की. फिर इसके बाद अन्य देवी देवताओं ने शिवजी के निराकार रूप यानी शिवलिंग की पूजा की. माना जाता है कि यही शिवलिंग दुनिया का पहला शिवलिंग है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.