पहली बार शिवपुरी स्टेडियम में विदेशी क्रिकेट टीम खेलेगी

शिवपुरी : शिवपुरी जिला खेल परिसर शिवपुरी स्थित क्रिकेट मैदान में पहली बार विदेशी टीम मैच खेलने आ रही है। मप्र वटरेंस टीम से लंबरजैक टोरंटो कनाडा से 23 नवंबर को मैच होने जा रहा है। हालांकि यह मैत्री मैच के रूप में खेला जाएगा।किसी विदेशी टीम के साथ होने जा रहे क्रिकेट मैच को लेकर खेल विभाग ने शिवपुरी स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक जिला खेल परिसर शिवपुरी के क्रिकेट मैदान में लंबरजैक टोरंटो कनाडा व मध्य प्रदेश वेटरेंस क्रिकेट टीम के बीच 23 नवंबर 2024 को माधवराव सिंधिया की स्मृति में वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन रखा है। खेल विभाग के तत्वाधान में यह क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। यह पहला मौका है, जब शिवपुरी के क्रिकेट स्टेडियम में कोई विदेशी टीम खेलेगी एवं मध्य प्रदेश वेटरेंस टीम भी पहली बार शिवपुरी में खेलेगी। क्रिकेट मैच के लिए मूलभूत सुविधाओं की तैयारियां की जा रहीं हैं। शिवपुरी स्टेडियम कनाडा टीम के शिंदे और मप्र टीम के सिद्दिकी कोऑर्डिनेटर रहेंगे शिवपुरी में होने जा रहे वन-डे मैच में दोनों टीमों में 50 साल व इससे ज्यादा उम्र के क्रिकेट खिलाड़ी शामिल रहेंगे। भव्य स्तर से क्रिकेट मैच कराया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ हो गईं हैं। लंबरजैक टोरंटो कनाडा टीम के कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत शिंदे एवं मध्य प्रदेश वेटरन क्रिकेट टीम के सचिव इकबाल सिद्दकी रहेंगे। छात्रों को स्टेडियम में निःशुल्क प्रवेश जिला खेल अधिकारी डॉ. केके खरे ने बताया कि शिवपुरी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने व पानी की उपयुक्त व्यवस्था की गई है। शिवपुरी जिले के समस्त स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए स्थानीय शिवपुरी के स्टेडियम में निःशुल्क बैठने की व्यवस्था रहेगी। स्कूल व कॉलेज में इसकी सूचना दी जा रही है।
रिपोर्टर : ऋषि गोस्वामी
No Previous Comments found.