विधिक जागरूकता के लिए दौड़े शिवपुरी के युवा
शिवपुरी : 9 नवंबर 2024/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के तत्वाधान में विधिक जागरूकता का संदेश देने के लिए न्यायाधीशगण, अधिवक्ता और कर्मचारियों ने दौड़ लगायी। जिसमें शिवपुरी के युवाओं ने भी भाग लिया। मैराथन दौड़ के प्रारंभ में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा निर्देशित कार्यक्रम पर प्रकाश डलते हुए कार्यक्रम सप्तह अंतर्गत आयोजित किए गए। कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए रवींद्र कुमार चौधरी, जिला कलेक्टर एवं विजय तिवारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के साथ मैराथन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ जिला न्यायालय ए0डी0आर0 भवन से प्रारंभ होकर माधव चौक गुरुद्वारा चौक एम.एम. हॉस्पिटल चौराहा होते हुए पुनः ए0डी0आर भवन पर समाप्त हुई। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर लवकुश धाकड, द्वितीय स्थान अभिषेक रावत, तृतीय स्थान सतेन्द्र कुशवाह रहे। जिन्हें माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद सोनी, जिला कलेक्टर श्री रविन्द्र कुमार चौधरी, श्री विजय तिवारी अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ ने प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर श्री योगेन्द्र कुमार त्यागी, जिला न्यायाधीश/सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायोत्सवः दिवस के रूप में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत जिला मुख्यालय से लेकर तहसील न्यायालयों, स्कूलों, कॉलेजों, बृद्धाश्रम, बाल गृह एवं श्रमिक वस्तियों तक विधिक सेवा दल द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम किए गये है एवं युवाओं तक विधिक जागरूकता का संदेश लाने के लिए आज दिनांक को प्रातः 07ः00 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ए0डी0आर0 भवन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी। इस अवसर पर श्रीमती वंदना जैन, विशेष न्यायाधीश, श्री योगेन्द्र कुमार त्यागी, सचिव, श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, चतुर्थ जिला न्यायाधीश, श्री विवेक पटेल, पंचम जिला न्यायाधीश, श्री अमित कुमार गुप्ता, सप्तम जिला न्यायाधीश, श्री विधान माहेश्वरी, तृतीय जिला न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र मेहर, श्रीमती, श्री अमित प्रताप सिंह, कु0 प्रत्यक्षा कुलेश, सुश्री प्रिया शर्मा, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री विजय तिवारी, अर्यन सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री के0के0 खेरे, प्रसाशनिक अधिकारी, श्री यासीन खांन मंसूरी, फास्टट्रैक फिजीकल अकेडमी के डायरेक्टर श्री प्रदीप रावत, जिला नाजिर श्री देवेन्द्र यादव, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री पवन कुमार चंदेल, श्री निखिल सक्सेना, श्री मनीष कुमार जैन, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री नुपुर राठौर, अधिवक्ता श्री मोहित ठाकुर, श्री श्फीक अहमद श्री पी0एल0व्ही0 श्री ललित शर्मा, श्री गोपाल राठौर, श्री देवेन्द्र कुशवाह, कु0 स्वाती राठौर, साविर खांन आदि उपस्थित रहे।
रिपोटर : मुकेश बैरागी
No Previous Comments found.