अवैध देसी कट्टे के साथ दो नौजवान ने की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
शिवपुरी - जिले में अवैध हथियारों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है, अब तो स्थिति यह हो गई है कि लोग इन अवैध हथियारों के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी अपने फोटो बहुप्रसारित कर रहे हैं। इसी क्रम में अमोला थाना क्षेत्र के अमोलपठा के दो युवक इंटरनेट मीडिया पर अवैध कट्टे के साथ बहुप्रसारित हो रहे है। दोनों युवक हाथ में अवैध कट्टा लिए हुए हैं। अब हथियार की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई होगी ये शिवपुरी पुलिस कहती है लेकिन सोशल मीडिया पर युवा एक दूसरे के देखा-देखी हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर अपलोड कर रहे है। जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। साथ ही समाज में आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। ये मामले पूरा अमोला थाना क्षेत्र में आने वाली अमोल चौकी का है यहां भूपेंद्र उर्फ राजा वंशकार पुत्र सतीश वंशकार का अवैध हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है ये युवा तरखेड़ा का बताया जा रहा है जिसके पास अवैध देसी कट्टा होने की सूचना है. हालांकि इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारी को नहीं है अवैध देसी कट्टा लहराते नजर आये नौजवान जिसकी खबर कहीं पेपर द्वारा निकाली गई हुई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई मामला पूरा अमोला थाना क्षेत्र में आने वाली अमोला चौकी का है यहां भूपेंद्र उर्फ राजा वंशकार पुत्र सतीश वंशकार का अवैध हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है ये युवा तरखेड़ा का बताया जा रहा है जिसके पास अवैध देसी कट्टा है यह मामला पूरा 4 दिसंबर 2024 का है
रिपोर्टर - ऋषि गोस्वामी
No Previous Comments found.