शिवपुरी पुलिस व्दारा साइवर फ्राँड/ अपराधों की रोकथाम के लिए ‘‘सेफ क्लिक’’ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

शिवपुरी : 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष साइबर जागरूकता अभियान। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर साइबर जागरूकता रथ को रवाना किया। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा समाज में साइबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले के समस्त अनुभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान आदि में आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूक कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया है आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मूले, नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल एवं साइबर टीम के द्वारा शहर शिवपुरी में गीता पब्लिक स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड/अपराधों के प्रति जागरूक किया पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी, हैकिंग और अन्य ऑनलाइन गेमिंग खतरों से अवगत कराया साथ ही बताया की कैसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और लोग इनके शिकार होते जा रहे हैं उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जैसे की मजबूत पासवर्ड बनाना, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन सजा न करना आदि। नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं साइबर टीम द्वारा बच्चों छात्र-छात्राओं से विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं वर्तमान में सामने आ रहे नए फ्रॉड़ों जैसे डिजिटल अरेस्ट, आदि को भी विस्तार से समझाया इसी प्रकार थाना प्रभारी पिछोर, इंदार, सिहोर, तेदुंआ, बदरवास, सतनवाडा, छर्च, बैराड़ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल कॉलेज में जाकर जागरूकता कार्यक्रम किया एवं पोस्टर, बैनर, टेंप्लेट आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक किया
रिपोर्टर : विनोद सिकरवार
No Previous Comments found.