कोलारस सांसदीय खेल कप का हुआ समापन
शिवपुरी : कोलारस 5 फरवरी, खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में शिक्षा विभाग के सामंजस्य से सांसदीय विकास खंड खेल कप 2025 का बुधवार को कोलारस स्थित स्टेडियम में समापन हुआ।
बुधवार की गतिविधियों में सर्वप्रथम 3 कि.मी. दूरी की मेराथन दौड़ का प्रारम्भ बुधवार दिवस के मुख्य अथिति भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ सह संयोजक ओ पी भार्गव द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर मेराथन दौड़ का पुलिस थाना कोलारस परिसर से शुभ आरम्भ किया । मेराथन दौड़ का जगतपुर तिराहे, राई रोड क्रोसिंग से खेल स्टेडियम में समापन हुआ।
खेल गतिविधियों का द्वितीय सत्र के विभागीय अथिति विवेक महेंद्रा प्राचार्य शास. कन्या उमावि कोलारस द्वारा प्रात: 11 बजे कुश्ती, जुडो व वेट लिफ्टिंग का शुभ आरम्भ किया । तृतीय सत्र का प्रारम्भ दोपहर 1 बजे विभागीय विशिष्ट अथिति विकास खंड शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव द्वारा परम्परागत मैदान खेल सितौलिया, गीलीडंडा, साईकिलिंग का शुभ आरम्भ किया व तीनो खेलों का परिणाम भी घोषित किया । दोपहर 3 बजे विधिवत विकास खंड स्तरीय सांसदीय कप 2025 का समापन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। समापन कार्यक्रम को मुख्य अथिति ओ पी भार्गव द्वारा सम्बोधित करते हुये उपस्थित खिलाड़ी विधार्थियो को प्रेरित किया कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य तो संतुलित रहता ही है साथ साथ खेलों से विशिष्ट पहचान भी मिलती है। खेल मनुष्य जीवन का आवश्यक पहलु है। साथ में ओ पी भार्गव द्वारा उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीमों और प्रतिभागियों का वाचन किया और प्रतियोगिता को 2 दिवस के अथक प्रयास से सफल क्रियान्वयन करने वाले खेल शिक्षक जिसमे खेल एवं युवा कन्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक रवि जादौन, विकास खंड क्रीड़ा प्रभारी विनय रावत,विकास खंड क्रीड़ा सह संयोजक आर एल ओझा व आयोजन में अलग अलग खेल हेतु रेफरी स्कोरर,टाइम कीपर,लाइन मैन, पंजीयन आदि के दायित्व में बिशेष योगदान रखने वाले अभिषेक श्रीवास्तव, जितेंद्र चौरसिया, संजय लकड़ा, राजवीर यादव, पवन शर्मा, मोनू राठौर, भरत जाटव,राजेश जाटव, राजेंद्र मेहता, मनोज मेहता,रिजवाना खान, मीना भार्गव, प्रियंका भगत, राधा सोनी, पूजा सहारे आदि क्रीड़ा शिक्षक व शिक्षिकाओ को पुष्प भेंट व माला पहनाकर सम्मानित किया।
समापन के अंत प्रतियोगिता संचालक व क्रीड़ा सह संयोजक आर एल ओझा द्वारा मंच से समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया कि सभी प्रतियोगिताओं में से बालक वर्ग व बालिका वर्ग से विजेता टीम व विजेता प्रतिभागी 7 व 8 फरवरी को जिला स्तरीय सांसदीय खेल प्रतियोगिता में विकास खंड कोलारस की ओर से सहभागिता करेंगे।
रिपोर्टर : विनोद
No Previous Comments found.