रात्रि गस्त अवैध गतिविधियों को रोकने एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण

रात्रि गस्त अवैध गतिविधियों को रोकने एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है 

आज रात्रि मे एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्रि गस्त का निरीक्षण किया एवं थाना खनियाधाना का औचक निरीक्षण किया 

शिवपुरी -रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 22-23.02.2025 की रात्री मे एसडीओपी पिछोर  प्रशांत शर्मा के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया । रात्री के समय मे ही एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया । एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने के रजिस्टरों को चैक करते हुये थाने पर की जाने बाली कार्यवाहीयों का जायजा लिया व गस्त मे लगे बल को महत्वपूर्वण बिंदुओं पर निर्देश दिये । एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पर निम्न बिंदुओं को चैक किया । 

1. थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक किए और टीप अंकित की,सभी vcnb अपडेट हैं।
2. बुलाए जाने पर थाना प्रभारी उपस्थित थाना आए जिनसे आगामी सप्ताह में होने वाली केंद्रीय मंत्री सिंधिया  की जनसुनवाई के संबंध में चर्चा की।
3. थाने की हवालात चेक की,कोई बंदी नहीं पाया गया।
4. थाने की साफ सफाई ठीक थी, और अच्छी व्यवस्था के निर्देश थाना प्रभारी को दिए।
5. रात्रि गश्त में लगे बल को सतर्कता से गश्त करने के निर्देश दिए।


संवाददाता - ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.