इस शख्सने बिना कुछ किए कमाए लाखों रूपयें

क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान बिना कुछ किए ही लाखों कमा रहा है? यें सुनने में असंभव लग रहा होगा न? लेकिन जपान के एक युवक ने इसका भी तरीका निकाल लिया है. जी हाँ, टोक्यो में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक ऐसा व्यवसाय शुरू किया है, जिसमे बिना कुछ किये ही वो लाखो पैसें कमा रहा है. तो आइये इस इंसान के बारें में आपको विस्तार से बताते है.
दरअसल, टोक्यो के रहने वाले 39 वर्षीय शोजी मोरिमोटो ने 2018 में अनोखा व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने खुद को 'रेंटल पर्सन' के तौर पर पेश किया, रेंटल पर्सन एक ऐसा शख्स होता है जो खाली है और किराये पर आपके लिए उपलब्ध है. लेकिन वो आपके लिए कुछ काम नहीं करेगा. वो केवल आपके साथ बैठ कर आपसे घंटो बातें करेगा. इसके अलावा अगर आप चाहे तो वो आपके साथ शांति से भी बैठ सकता है और इसके बदलें में वो आपसे पैसे भी लेता है. यह सुनने में मज़ेदार है और जापान में लोगों को इस इंसान का यें आइडिया काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. मोरिमोटो का मानना है कि जापान में काफी लोग खुद को अकेला महसूस करते है. इसलिए वो अपने इस अनोखें बिजनेस से लोगों के अकेलेपन को दूर करने की कोशिश करते है. अपने एक इंटरव्यू में उन्होनें कहा कि, ' मैं खुद को किराये पर देता हूं. मेरा काम है कि मेरे ग्राहक जहां चाहें, वहां रहें और विशेष रूप से कुछ भी न करें'. बता दें कि शोजी को अपने ज्यादातर क्लाइंट्स ऑनलाइन मिलते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शोजी ने चार साल में 3 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, वो किस काम को करेगा और किसे नहीं, ये पूरी तरह से उसके मूड पर निर्भर करता है. कई बार अगर उसे समझ नहीं आया तो जाने से इनकार भी कर देता है.
No Previous Comments found.