प्रमुख सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया का देर शाम किया निरीक्षण, स्वयं का ब्लड जांच कराकर सुविधाओं की सत्यता परखी

श्रावस्ती : आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत जनपद श्रावस्ती की प्रगति की समीक्षा हेतु आज जनपद के दुसरे व अंतिम दिन अपने दौरे प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले विभाग रणवीर प्रसाद  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं सीडीओ शाहिद अहमद भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ से मरीजों व डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की भी जानकारी ली। स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव ने स्वयं ब्लड जांच कराई और अपने सामने ही उसका परीक्षण कराकर रिपोर्ट भी देखी। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी कक्ष, होम्योपैथिक कक्ष, पैथालॉजी, इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी महिला/पुरूष,  आरबीएसके कक्ष आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। लाभार्थियों का सत्यापन करने के दौरान उन्होंने एक लाभार्थी महिला को स्वयं मौके पर बुलाकर सत्यता की जांच की। उन्होंने अस्पताल में तैनात चिकित्सक एंव पैरामेडिकल कर्मियेां को निर्देश दिया है कि प्रत्येक मरीज को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी जिम्मेदारी  के साथ हर हाल में उपलब्ध करायी जाएं और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार किया जाए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए के सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया डा0 प्रवीण कुमार सहित चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : डा प्रह्लाद मिश्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.