कांवड़ यात्रा-श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय जी ने झंडी दिखाकर रथ को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया

श्रावस्ती : कोटमुबारकपुर हनुमानमंदिर से गिलौला गिलौला से सीताद्वर परिसर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन खरगूपुर गोंडा स्थित बाबा पृथ्वीनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे जिसमें श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय जी ब्लॉक प्रमुख प्रकाश चंद्र जी युवा नेता अभिषेक त्रिपाठी जी जगदीश शुक्ल जी प्रधान श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय जी ने झंडी दिखाकर रथ को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक mukesh चंद्र उत्तम द्वारा सीता द्वार परिसर का स्थानीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था रात्रि विश्राम स्थल प्रकाश व्यवस्था पेयजल साफ सफाई प्राथमिक उपचार व यातायात व्यवस्था की समग्र समीक्षा की गई
रिपोर्टर : उमेश धर द्विवेदी
No Previous Comments found.