हनुमानधाम मंदिर में आयोजित कथा में उमड़े नर-नारी श्रद्धालु

श्रीगंगानगर : जस्सा सिंह मार्ग ब्रह्म कॉलोनी स्थित श्री हनुमान धाम धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित सात दिवसीय प्रभु सम्बन्ध एवं श्री राम कथा में कथा वाचक ब्रह्मचारी श्री शिवबली जी महाराज (लड्डू गोपाल वाले) वृंदावन ने अपने प्रवचनों में श्रोताओं को भगवान से जुड़ने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान से सम्बन्ध जोड़ना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जब हम भगवान से जुड़ते हैं, तो हमें जीवन में शांति और आनंद की प्राप्ति होती है। भगवान से जुड़ने से हमें अपने जीवन के उद्देश्य को समझने में मदद मिलती है और हम अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं।

कथा वाचक ब्रह्मचारी श्री शिवबली जी महाराज ने कथा प्रसंग द्वारा समझाया कि हर रूप में हमें भगवान की उपस्थिति को देखना चाहिए और सभी को भगवते नमः कहकर प्रणाम करना चाहिए। इससे हमें जीवन में सहिष्णुता और प्रेम की भावना विकसित करने में मदद मिलती है। इसके साथ-साथ उन्होंने भक्तों को कहा कि हमें अपने जीवन में भगवान की कृपा को हमेशा देखना चाहिए। जब हम भगवान की कृपा को देखते हैं, तो जीवन में आशा और विश्वास की भावना बनी रहती है। भगवान की कृपा से सुख-दुख, हानि-लाभ, यश-अपयश, जीवन-मरण हर स्थिति में सहज अवस्था कायम रहती है।

सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए कथा वाचक ब्रह्मचारी श्री शिवबली जी महाराज ने कहा कि सत्संग जीवन में अखण्ड आनंद प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम साधन है। जब हम सत्संग में बैठते हैं, तो हमें जीवन के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलते हैं तथा हम अपने जीवन को भगवान की इच्छा के अनुसार जीने में सक्षम होते हैं।

भक्तों ने कथा प्रवचन को ध्यानपूर्वक सुनकर जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर-नारी श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा आयोजकों द्वारा शहरवासियों एवं धार्मिक जनता से 8 जुलाई, मंगलवार तक प्रतिदिन सायं 3.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक जस्सा सिंह मार्ग ब्रह्म कॉलोनी स्थित श्री हनुमान धाम धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित सात दिवसीय प्रभु सम्बन्ध एवं श्री राम कथा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया गया है। प्रतिदिन प्रातः 5 से 6.30 बजे तक प्रार्थना, प्रवचन एवं प्रभात फेरी कार्यक्रम होता है, जिसमें भी बड़ी संख्या में भक्तजन श्रद्धापूर्वक सम्मिलित हो रहे हैं।

रिपोर्टर : हेमंत नाघोरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.