अतिक्रमण हटाने और नालों की सफाई का व्यापक अभियान सोमवार से युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा

श्रीगंगानगर : शहर के प्रमुख मार्गों भगतसिंह चौक से बीरबल चौक होते हुए गुरुनानक बस्ती, मीरां चौक से चहलसिंह चौक, और बड़े हनुमान जी की मूर्ति से वीडी मोटर्स होकर एसटीपी तक अतिक्रमण हटाने और नालों की सफाई का व्यापक अभियान सोमवार से युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। 
यह निर्णय आज हुई प्रशासनिक और स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में नवगठित 11 सदस्यीय समिति के सदस्य भी मौजूद थे।

जलनिकासी की समस्या शहर के विकास में सबसे बड़ी रुकावट है। हर साल बरसात में जलभराव के कारण करोड़ों रुपये की सडक़ें खराब हो जाती हैं, जिससे टैक्सदाताओं के धन का दुरुपयोग हो रहा है। बरसात के मौसम में नई सडक़ों का निर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि केवल पेचवर्क किया जाएगा।

एडीएम प्रशासन सुभाष चंद्र, एसडीएम रणजीत कुमार, नगर परिषद आयुक्त रवीन्द्र कुमार, यूआईटी सचिव अशोक असीजा, एएसपी रामेश्वर, समिति सदस्य भूरामल स्वामी, गोविंद गोयल, अशोक चांडक, नरेश शर्मा, मुख्त्यार सिंह, बंशीधर जिंदल,नरेश गर्ग, अमरप्रीत कहलो, तरसेम गुप्ता, संजय झींझा, दिनेश स्वामी, सदर थाना प्रभारी सुभाषचंद्र,जवाहरनगर थाना प्रभारी देवेंद्र राठौड़, कोतवाली से रामेश्वरलाल, नगर परिषद के एक्सईएन, एईएन, जेईएन बैठक मेँ मौजूद थे।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.