सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर नशा मुक्ति रैली आयोजित

शादुल शहर : आमजन से किया नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान में सहयोग का आह्वान सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरूवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करना था।
रैली को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में हजारों की संख्या में विद्यार्थी, युवा, सामाजिक संगठन एवं नागरिक हाथों में तख्तियाँ और नारे लेकर रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार देश को अखंडता और एकता का संदेश दिया, उसी प्रकार आज हम सबको समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए संगठित होना होगा।
उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। आज के युवा यदि नशे से दूर रहें तो ही देश का भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित बनेगा। रैली के दौरान जगह-जगह नशा छोड़ो-देश जोड़ो, नशा मज़ा नहीं, सज़ा है और स्वस्थ युवा-मजबूत भारत जैसे नारे लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। जिला कलक्टर ने रैली के माध्यम से आह्वान किया कि आमजन भी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रघुवीर शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्री विरेन्द्र पाल सिंह, सीओ ग्रामीण राहुल यादव, महिला थाना प्रभारी सुमन जयपाल, पुरानी आबादी थाना अधिकारी रजीराम सहारण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.