जिला कलक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों ने किया श्रमदान

शादुल शहर : स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़े के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेतेवाला में हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. मंजू के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान किया और स्वच्छता की शपथ ली।
जिला परिषद के सौजन्य से ग्राम पंचायत नेतेवाला में सफाई से समृद्धि, स्वच्छता से प्रगति की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने एक दिन, एक घंटा, एक साथ की भावना के अनुरूप श्रमदान किया। इस दौरान जिला कलक्टर सहित समस्त अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई की और कस्सी-बट्ठल से कचरे का उठाव किया। जेसीबी की सहायता से भी कचरे का उठाते करवाते हुए साफ-सफाई का महत्व दर्शाया गया।
अपने संबोधन में जिला कलक्टर ने सफाई को समृद्धि और स्वच्छता को प्रगति से जोड़ते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने आमजन से भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रमदान करने और साफ-सफाई रखने के लिए आह्वान किया। ग्रामीणों, बच्चों, उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसडीएम श्री नयन गौतम, उप वन संरक्षक श्री राकेश दुलार, श्री हरिराम चौहान, श्री वीरेंद्र पाल सिंह, श्री विजय कुमार, श्री हरीश मित्तल, श्री विजय कुमार शर्मा, श्री वीआई परिहार, श्री गिरजेशकान्त शर्मा, डॉ. अजय सिंगला, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, बीडीओ, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग
No Previous Comments found.