शिविर में सहखातेदारों की आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन

श्रीगंगानगर : माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोहनपुरा में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 में प्रार्थिया श्रीमती जसवीर कौर पत्नी चंदसिंह व श्रीमती जसपाल कौर पुत्री चंद सिंह निवासी मोहनपुरा ने उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी कृषि भूमि पटवार मंडल मोहनपुरा चक 11 वाई  संयुक्त खाता संख्या 34/40 व 35/11 में 3.104 हेक्टेयर नहरी दर्ज रिकॉर्ड है। इसी शिविर में श्री गुरचरण सिंह पुत्र लालसिंह व श्री कुलवत सिंह निवासी मोहनपुरा ने उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी कृषि भूमि चक 9 वाई संयुक्त खाता संख्या 105 में है।
उक्त खातेदारों ने बताया कि संयुक्त खाता होने के कारण इन्हें केसीसी बनवाने, फसल बीमा करवाने, समर्थन मूल्य पर अनाज बेचने तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। सहकाश्तकारों की आपसी सहमति बयान लेकर, रिपोर्ट पटवारी हलका मोहनपुरा एवं भू अभिलेख निरीक्षक बोहड़ सिंह की रिपोर्ट के बाद दोनों प्रकरणों में नायब तहसीलदार आदराम नायक ने शिविर में ही खाता विभाजन आदेश जारी कर एक-एक प्रति प्रार्थी गण को दी। शिविर में तीन शुद्धिपत्र एवं 12 नामांतरण दर्ज कर काश्तकारों को राहत प्रदान की। साथ ही 12 किसानों को किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करवाकर डिजिटल किसान गिरदावरी करने हेतु प्रेरित किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने ग्रामीण सेवा शिविर आयोजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सरकार का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.