साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

श्रीगंगानगर : जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई करवाई जाये। स्ट्रीट लाइट सहित सड़कों की सफाई भी समुचित रूप से होनी चाहिए।
बैठक में जिला परिषद की ओर से ग्रामीण सेवा शिविर के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र को देना सुनिश्चित करें।
विश्वकर्मा पेंशन योजना में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कर प्रगति बढ़ाने, ढीली तारों की मरम्मत करवाते हुए विधुत समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों के माध्यम से अधिकारी विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं।
पशुओं में टीकाकरण, मंगला पशु बीमा योजना पॉलिसी का वितरण, मिनीकिट वितरण, पालनहार और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन शत-प्रतिशत करने, स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ने के लिए प्रेरित करने, एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का समुचित निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि रसद विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी पूर्ण करवाई जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई करवाई जाये। नगरपरिषद और नगर विकास न्यास अधिकारियों को अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट सहित सड़कों की सफाई भी समुचित रूप से करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निकायों द्वारा भी त्योहार के मद्देनजर आवश्यक साफ-सफाई-रोशनी की व्यवस्था की जाये। सीवरेज और पेयजल संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आरयूआईडीपी द्वारा करवाये जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्वक जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला स्तरीय जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं के समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर परिवादी को राहत पहुंचाई जाये। समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
डेंगू रोग की रोकथाम और मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने विभागीय कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई करवाएं। कूलरों की सफाई करवाएं और श्रमदान करते हुए कहीं भी पानी एकत्रित ना होने दें। नियमित रूप से फोगिंग करवाते हुए त्योहारी सीजन के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करवाएं।
फ्लैगशिप योजनाओं और गिवअप अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किए जाएं। बैठक में जिला परिषद, उद्यान, स्वास्थ्य, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जलदाय विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग
No Previous Comments found.