नगर विकास न्यास ट्रस्ट की बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर : नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर की ट्रस्ट बैठक सोमवार को जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर विकास न्यास द्वारा करवाये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।

नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा ने बताया कि बैठक में गौतम बुद्ध नगर में सीवर लाईन डालने हेतु 6 करोड़ रुपये, बरसाती पानी निकासी हेतु सूरतगढ़ रोड़ के पूर्वी दिशा में नाले निर्माण कार्य के लिए 350.70 लाख रुपये, बरसाती पानी के स्टोरेज हेतु चक 1 एफ छोटी मुरब्बा नं. 19 में डिग्गी निर्माण के लिए 25 लाख रुपये एवं मुरब्बा नंत्र 18 व 19 में बनाई गई डिग्गियों की सुरक्षा की दृष्टि से पिचिंग हेतु 75 लाख रुपये, बंसती चौक से हनुमानधाम रोड़ तक सीसी सड़क के निर्माण के लिए 57.50 लाख रुपये एवं शहर में जगजीत सिंह चौक तथा क्लॉक टॉवर निर्माण के लिए 30-30 लाख रुपये सहित विभिन्न विकास कार्यों हेतु स्वीकृति जारी की गई।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में जस्सा सिंह मार्ग रोड़ को मास्टर प्लान में 100 फीट करने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने और बस स्टैंड निर्माण हेतु ईओआई भी जारी की गई। बरसाती पानी निकासी के दीर्घकालीन प्लान पर फोकस करते हुए पाताल तोड़ कुएं बनाने सहित शहरहित के दृष्टिगत विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.