महिला एवं बाल विकास विभाग ने लगाया आठवा पोषण मेला

श्रीगंगानगर : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत आठवें पोषण मेले का आयोजन बुधवार को अंध विद्यालय स्थित नागेश्वर हॉल में किया गया, जो 17 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार थीम पर आयोजित मेले का शुभारंभ जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से पौष्टिक व्यंजनों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मोटे अनाज से बनाए गए व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। जिला कलक्टर ने सराहना करते हुए स्थानीय पौष्टिक खाद्य पदार्थों के महत्व पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाली धात्री माताएं और पेरेंटस मीटिंग के दौरान इसकी गुणवत्ता के बारे में बताया। कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की हाइट व वजन की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उनके माता-पिता को भी जागरूक करें।
जिला कलक्टर द्वारा मेले में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई। जिला कलक्टर ने गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव करवाने और गर्भावस्था में पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। श्रीगंगानगर जिला नशा मुक्त अभियान के सहप्रभारी श्री विक्रम ज्याणी एवं उनकी टीम द्वारा नशे पर आधारित नाटिका का मंचन भी किया गया, जिसमें नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।
मेले में विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिला पर्यवेक्षक, सीडीपीओं सहित विभाग के कर्मचारियों और लाभार्थियों ने भाग लिया। विभाग में रॉकेट लर्निंग संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा मिशन बुनियाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करवायी जाने वाली प्री स्कूल शिक्षा गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत नव जन्मी बच्चियों से जिला कलक्टर द्वारा केक कटवाकर जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक श्री ऋषभ जैन, श्री विजय कुमार, श्री सहदेव, श्री गौतम ऋषि मीणा, नवदीप कौर, मुस्कान, श्रीमती मुग्धा, श्रीमती सुप्रिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग
No Previous Comments found.