अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा -बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

श्रीगंगानगर : मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह ने जिले में जारी गतिविधियों की समीक्षा की। इसके पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे ईएफ कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि कम प्रगति वाले बीएलओ अतिरिक्त गंभीरता से कार्य करें।
 बीएलओ द्वारा की जा रही मैपिंग की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का इंपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता-पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त ईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत.प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए
 इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने मैपिंग कार्य में गति लाने, परिगणना परिपत्र वितरण कार्य में गति लाने और आम मतदाताओं में एसआईआर के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर्स नियमित रूप से फील्ड में रहें तथा उनके अधीन बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
 इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.