जी फाइनेंस बैंक (RBL बैंक) के लोन मैनेजर पर धारदार हथियारों से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया
श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जिले के अबोहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुरा में आज दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस बैंक (RBL बैंक) के लोन मैनेजर पर धारदार हथियारों से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक के लोन मैनेजर रिक्की अपने साथी रविंद्र के साथ गांव रायपुरा में लोन की किश्त लेने गए थे, तभी वहां कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया और करीब 30 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इस हिंसक हमले में मैनेजर रिक्की घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना में गांव रायपुरा के तीन अन्य युवक भी चोटिल हुए हैं, जिन्होंने इसके विपरीत आरोप लगाया है कि बैंक कर्मचारी अपने साथियों को लेकर आए थे और उन्होंने ही उन पर हमला किया था; फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग

No Previous Comments found.