नशे में धुत कार चालकों का कहर,बाइक को दूर तक घसीटा; पिता की मौत, बेटी गंभीर
श्रीगंगानगर - शहर के एसएससी रोड (SSC Road) पर पानी वाली टंकी के पास कल रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नशे में धुत बताए जा रहे कार सवारों ने एक मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारी और उसे काफी दूर तक घसीटते ले गए। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस की कथित लापरवाही के खिलाफ गुस्साए लोगों ने जवाहर नगर थाने का घेराव कर दिया है। घटना कल रात करीब 9:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। मृतक की पहचान: हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का नाम नवीन यादव बताया गया है, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल: नवीन यादव की बेटी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस पर गंभीर आरोप: "आरोपियों को रात में ही छोड़ दिया"
घटना की जानकारी देते हुए कर्ण भाटी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना तो किया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर लापरवाही बरती गई। कार सतीश गोयल के बेटे बताए जा रहे है जो चला रहे थे। चालक नशे की हालत में थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बजाय रात को ही छोड़ दिया। थाने के बाहर धरना, 3 घंटे से अधिकारी नदारद पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़े जाने की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों और मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने एकजुट होकर जवाहर नगर थाने के सामने धरना शुरू कर दिया है।
धरने को चलते हुए 3 घंटे से अधिक का समय हो गया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अब तक पुलिस का कोई भी उच्च अधिकारी उनसे बात करने या उनकी व्यथा सुनने नहीं आया है। "गिरफ्तारी तक नहीं उठेंगे" प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कर्ण भाटी और परिजनों ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जब तक नवीन यादव की मौत के जिम्मेदार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर रोष का माहौल है और लोग "इंसाफ" की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन कब तक हरकत में आता है और उच्च अधिकारी कब मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हैं।
रिपोर्टर - नरेश गर्ग

No Previous Comments found.