गौ-पूजन कर गौ सेवा की
श्रीगंगानगर - वर्तमान राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे वर्षगांठ कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ.मंजू और एसपी डॉ.अमृता दुहन ने गौशाला,नंदीशाला में गौ माता का पूजन कर उनकी सेवा की। इस दौरान गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाते हुए उन्होंने गौशाला,नंदीशाला का निरीक्षण भी करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गौशाला,नंदीशाला का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से संचालन व्यवस्था सहित गौशालाओं, नंदीशालाओं को दिए जा रहे अनुदान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार गौशालाओं,नंदीशालाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाए। सर्दी के मौसम के मद्देनजर गौशालाओं और नंदीशालाओं में पर्याप्त व्यवस्थाएं रखी जाएं। इस अवसर पर जिला कलक्टर और एसपी द्वारा गौ-पूजन और गौमाता की सेवा करते हुए गुड़ और हरा चारा भी खिलाया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एसीएस श्रीमती स्वाति गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर - नरेश गर्ग

No Previous Comments found.