सड़क किनारे मिला अज्ञात शव एक पुलिसकर्मी का निकला

श्रीगंगानगर : बीकानेर जिले के खाजूवाला में 23 नवंबर को सड़क किनारे मिला अज्ञात शव अब एक पुलिसकर्मी का निकला है। शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन 13 दिन बाद कपड़े और जूते से मिली पहचान की कड़ी, दाहिने हाथ पर 'अमरजीत चौहान' लिखा देख कर पहचान की गई।

पता चला कि वह श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ थाना में तैनात कॉन्स्टेबल अमरजीत चौहान था।

देर से मिले सुरागों के आधार पर शनिवार को DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पहचान की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।

सड़क किनारे मिला था शव

कार्यवाहक थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि 23 नवंबर रविवार को राहगीरों ने सूचना दी खाजूवाला से 7 किमी. दूर खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर चक 7 पीएचएम बस स्टैंड के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। शव उल्टे मुंह पड़ा था और उसकी जेब में न फोन था, न कोई कागजात। इसी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।

6 दिन मॉर्च्युरी में रखा, फिर दफनाया

शव को खाजूवाला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहचान के लिए 6 दिन रखा गया। जब कोई सामने नहीं आया तो पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने मानवीय आधार पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान ASI मांगीलाल गोदारा और हेड कॉन्स्टेबल खिंयाराम मौजूद थे।

कपड़े और जूते से मिली पहचान की कड़ी

इस दौरान खाजूवाला पुलिस ने मृतक के कपड़े व जूते आदि रखवाए थे ताकि शिनाख्त कर परिजनों का पता लगाया जा सकें। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना में अमरजीत चौहान कॉन्स्टेबल (राजस्थान पुलिस) के पद पर पदस्थापित था। इससे पहले वह श्रीगंगानगर में ट्रैफिक पुलिस के पद पर था। वह पिछले कुछ समय से अनूपगढ़ पुलिस थाना में पदस्थापित था।

मृतक युवक के हाथ पर लिखा था नाम
खाजूवाला पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल गोदारा ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर अमरजीत चौहान नाम लिखा था। जिसका रंग सांवला तथा लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच थी। जिसके स्लेटी रंग का ट्रैक शूट व स्केचर्स कंपनी के जूतों के अलावा जॉकी कंपनी के अंडरगार्मेंट्स पहन रखे थे।

हालांकि इस संबंध में खाजूवाला पुलिस ने एक पत्र राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में संबंधित थानाधिकारियों को सूचना के लिए जारी किया था ताकि शिनाख्त होने व वारिसान की जानकारी हो सकें।

DNA से होगी अंतिम पुष्टि

शव का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका था, इसलिए अब पहचान की पुष्टि के लिए शनिवार को DNA सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधिकारी स्तर पर औपचारिक पुष्टि की जाएगी।

रिपोर्टर : नरेश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.