श्रीलंका में बन रहा हैं सीता माता का मंदिर ,जाने कब होगी प्राण प्रतिष्ठा..

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद अब श्रीलंका में माता सीता का पवित्र मंदिर बन रहा हैं. इस मंदिर में माता सीता की 19 मई को को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसके लिए अयोध्या की पवित्र सरयू नदी का जल श्रीलंका भेजा जाएगा. इसके लिए भारत सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें की पवित्र सरयू नदी का जल मंगाने के लिए श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को पत्र लिखा था और मां जानकी की मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए जल भेजने का अनुरोध किया था. उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र मिलने के बाद सरकार ने पर्यटन विभाग को जल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


भारत - श्रीलंका के  द्विपक्षीय संबंध....
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार शर्मा ने कहा, श्रीलंका में सीता माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के प्रतिनिधि ने यूपी सरकार से सरयू नदी का जल मांगा है. हम कलश में पवित्र जल उपलब्ध कराएंगे. अनुष्ठान 19 मई को होगा.  उन्होंने कहा कि सीता माता मंदिर में समारोह का उद्देश्य दोनों देशों को एकता के सूत्र में बांधना है, जो भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.