"श्रुति हासन ने बदला अपना लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे हैरान!"
बॉलीवुड का कोई भी ट्रेंड जब आता है, तो उसे फैलने में देर नहीं लगती, फिर वो चाहे बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन हो या फिर डैमेज जींस को कैरी करने का ट्रेंड, और या फिर टैटू बनवाना हो. एक ट्रेंड आता है फिर उसे फैलने में देर नहीं लगती. ऐसे ही बीच में ट्रांसफॉरेमेशन का दौर बहुत चला था.
बॉलीवुड की सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन साउथ फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. साउथ इंडस्ट्री में उनका एक तरीके से बोलबाला है. उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. श्रुति ने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.
येलो कलर की इस ड्रेस में श्रुति काफी स्टनिंग और ग्लैममरस नजर आ रही है.
श्रुति हासन अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती है. वहीं सोशल मीडिया पर उनका ग्लैमरस लुक भरा पड़ा है. लेकिन क्या आप जानते है, की श्रुति ने सर्जरी करवाई है. उनकी पुरानी पिक्स को पहचान पाना आप सब के लिए काफी मुश्किल होगा.
वर्क फ्रंट पर शुरूआत श्रुति ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. फिर उन्होंने लक फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. श्रुति ने दिल तो बच्चा है जी, डी-डे, तेवर, वेलकम वेक, यारा जैसी फिल्में की हैं. हालांकि, श्रुति की फिल्मों को बॉलीवुड में ज्यादा फेम नहीं मिल पाई.
No Previous Comments found.