आज है ये अशुभ योग !


हिंदु धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त और योग के अनुसार किया जाता है , जिसके लिए पंचाग से इसका आंकलन किया जाता है इन पंचागों में कई ऐसे योग होते है जिनमें भूल कर भी कोई शुभ कार्य नही करना चाहिए ये बेहद ही अशुभ योग माने जाते है , जिनमे किए गए कार्य कभी भी नही फलते है , जिनमें से एक है विष्कुम्भ  योग ये योग आज 7 32 बजे था , ये योग अपने नाम की ही भातीं है विष से भरा कुंभ चलिए बताते है क्यूं इस योग में कोई मांगलिक कार्य नही किया जाता है . 


ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब सूर्य और चंद्रमा के बीच विशेष दूरी की स्थिति बनती है , तब इन्हे योग कहा जाता है , ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुल 28 योग होते है जिनके अपने महत्व होते है , लेकिन इन योगों को भी दो भागों में बांटा गया है , पहला है शुभ दुसरा है अशुभ इन योगों में सबसे पहले जिस योग का नाम आत है वो विषकुम्भ जो अशुभ योगों की श्रेणी में आता है .विषकुम्भ योग अपने नाम के ही भांती होता है , विषकुम्भ का मतलब होता है विष से भरा उसी प्रकार से ये योग होता है , जैसे विष शरीर में काम करता है उसी प्रकार से इस योग में किए गए कामों  का असर देखने को मिलता है , ये योग में किए गए कोई भी कार्य फलदायी नही होते है , यहीं कारण है कि इस योग का नाम विषकुम्भ है . लेकिन इस योग में जन्में लोगों की किस्मत बहुत तेज होती है , कहते है इस योग में  जन्म लेने लोग हर प्रकार के सांसारिक सुख भोगते हैं. ये लोग बहुत ही रूपवान होते हैं. भाग्यशाली होने के साथ-साथ ये विभिन्न अलंकारों से सुसज्जित होते हैं. साथ ही इनको काफी ज्ञान भी होता है और ये हर क्षेत्र में नाम कमाते है . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.