उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची SIR प्रक्रिया में सपा का अनियमितताओं का आरोप
उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर समाजवादी पार्टी ने गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। सपा का कहना है कि बाराबंकी से प्रयागराज तक कई जगह मतदाता गणना प्रपत्र गलत तरीके से सबमिट किए जा रहे हैं, कुछ फॉर्म गायब हैं और कई मतदान केंद्रों पर सपा समर्थक मतदाताओं को फॉर्म तक नहीं दिया जा रहा। पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करार देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तुरंत जांच, फॉर्मों की पुनः पड़ताल और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को पत्र लिखकर कहा कि बाराबंकी जिले में बीएलओ ने अधिकांश मतदाता गणना प्रपत्र थर्ड ऑप्शन में गलत तरीके से सबमिट किए, जबकि मतदाताओं ने 2003 की सूची से जुड़े दस्तावेज सही तरीके से उपलब्ध कराए थे। उन्होंने कहा कि बीएलओ ऐप में सुधार का विकल्प होने के बावजूद फॉर्मों को मानक के अनुसार फर्स्ट या सेकेंड ऑप्शन में नहीं सबमिट किया गया।
प्रयागराज में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जहां पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल 211 से 805 मतदाता सूची से गायब हैं। 2003 की सूची में 1501 मतदाता दर्ज थे, लेकिन नई सूची में केवल 696 नाम हैं। भदोही के मतदेय स्थल संख्या 22 और 23 पर 154 गणना प्रपत्र गायब हैं, जिन्हें न तो अपलोड किया गया और न ही ERO कार्यालय में उपलब्ध हैं।
सपा ने मिर्जापुर में कई मतदाताओं को प्रपत्र नहीं मिलने और उन्हें सीधे लापता श्रेणी में डालने का भी आरोप लगाया है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में मतदाताओं को रिसीविंग न मिलने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बुलंदशहर में मतदेय स्थल संख्या 2 और 6 पर बीएलओ ने सपा समर्थक मतदाताओं के फॉर्म न तो सबमिट किए और न ही सही तरीके से सौंपे। समाजवादी पार्टी ने इन सभी घटनाओं को लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बताते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

No Previous Comments found.