जोगिया ब्लॉक में के ग्राम पंचायत जोगीबारी मे चौपाल हुआ संपन्न

सिद्धार्थनगर :   गांव की समस्या गांव में ही समाधान की सोच को साकार करते हुए जोगिया विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगीबारी में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य था ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी देना और उनकी समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान करना। ग्राम चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत अधिकारी मुस्तफा ने की। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं पर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्राम पंचायत अधिकारी मुस्तफा ने ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सरकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के महत्व को समझाते हुए कहा कि अब सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने अपील की कि ग्रामीण अपने दस्तावेजों को अपडेट रखें और योजनाओं का लाभ लेने के लिए समय पर आवेदन करें। इस चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को खुले मंच से सुना गया, जिनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी, आर बी आई से वित्तीय सलाहकार अनवारूल हक जिन्होंने बैठक में लोगों को साइबर फ्राड साइबर क्राइम के बारे में साथ ही अन्जान व्यक्ति को ओटीपी एवं निजि जानकारी शेयर न करने के लिए जागरूक किया

एवं SSS बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी,महिलाओं को गांव में घूम घूम कर ठगने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा । इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नितेश सिंह, नीरज सिंह एडवोकेट, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, एसबीआई, सफाई कर्मचारी, व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।चौपाल का आयोजन इस संदेश के साथ संपन्न हुआ कि शासन की योजनाएं अब केवल कागजों पर नहीं, बल्कि गांव की गलियों में उतरकर आमजन तक पहुंच रही हैं। इस तरह की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में जनभागीदारी से जनकल्याण” का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.