बिजली व यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थ नगर :  बांसी तहसील में अन्नदाता किसानों को खरीफ फसल की सिंचाई के लिए समुचित बिजली आपूर्ति एवं पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने मंगलवार कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में बांसी तहसील में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी बांसी को सौंपा। जिसमें उनसे जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं फसलों की सिंचाई हेतु समुचित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने एवं उनकी आय को दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन वह वादा आज पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। जनपद में यूरिया खाद की भारी किल्लत चल रही है। किसान यूरिया खाद के लिए दिन-दिन भर सहकारी समितियों पर लाइन में खड़े होते हैं, परन्तु उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है और उन्हें मजबूरन कालाबाजारी करने वालों से अधिक दाम पर खाद खरीदना पड़ रहा है। वहीं जनपद में बिजली आपूर्ति की भारी कमी के चलते किसान अपने फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा है और भाजपा की डबल इंजन की सरकार में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जावेद मोकीम, अभिनय राय, कृष्ण बहादुर सिंह, महासचिव राजन श्रीवास्तव, सतीश त्रिपाठी, गंगेश्वर राय ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान ऋषिकेश मिश्रा, डॉ विक्की रिज़्वी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोबीन खान, गंगेश्वर राय, मुकेश चौबे, मैनुद्दीन प्रधान, शमशाद अहमद, सन्तोष त्रिपाठी, सिरपत गौड़, गिरिजेश कुमार, हरि प्रसाद पासवान, श्याम किशोर पाण्डेय, सैयद गुफरान, बृजभान सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.