जोगिया ब्लॉक के ग्रा.पं. पिपरहवा में सम्पन्न हुआ सोशल ऑडिट

सिद्धार्थनगर :  सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गतविकास खंड जोगिया के ग्राम पंचायत  पिपरहवा,में शुक्रवार को सोशल ऑडिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, उनके क्रियान्वयन की जमीनी पड़ताल करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना रहा। ग्रामसभा की अध्यक्षता ऑडिटर  श्रीमती संगीता मौर्य ने की। उन्होंने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में हुए कार्यों का अवलोकन किया और कहा कि सामाजिक सहभागिता के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। इस दौरान श्रीमती सोनी कुमारीको मनरेगा अध्यक्ष नामित किया गया। सभा में यह बात विशेष रूप से जोर देकर कही गई कि लाभार्थियों को उनके अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और योजनाओं की निगरानी में गांव वासियों की भूमिका अहम है। ग्राम प्रधान मनमोहन निषाद पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, कोटेदार, सफाईकर्मी, सोसल ऑडिट टीम के श्री कृष्णा रामवृक्ष, विश्वनाथ तिवारी, श्रीमती कमलावती, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.