शोहरतगढ़ ब्लॉक के खुनवा, खरगवार , करमा, में सम्पन्न हुआ सोसल ऑडिट

सिद्धार्थनगर : मंगलवार को शोहरतगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत , खरगवार, खुनुवा एवं में सोशल ऑडिट का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। करमा में सोसल ऑडिट अनुराधा शर्मा, , खरगवार में दुर्गेश नंदनी, खुनुवा मेंराम कृपाल मौर्य की देखरेख में सोसल ऑडिट का कार्य पूर्ण किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर अधिकारियों ने बैठकों में कराये गये सभी कार्यों की जानकारी दी और कहा कि सोसल ऑडिट में कराये गये सभी कार्यों की जमीनी पड़ताल किया जाता हैं ताकि कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान मनरेगा योजनाओं से कराये गये सभी कार्यों का सत्यापन किया गया। कार्यक्रम में आये मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाभार्थियों को उनके अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि योजनाओं की निगरानी में ग्राम वासियों की भूमिका अहम है। इस दौरान करमा प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर चौधरी, , खरगवार प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार, खुनुवा ग्राम प्रधान संजय कुमार, के साथ-साथ सुनील कुमार गुप्ता, अनिल पाण्डेय, रामलखन, अमरनाथ व किसलावती पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, कोटेदार, सफाईकर्मी, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान
No Previous Comments found.