2.29 करोड़ की लागत से उप निबंधक कार्यालय का शिलान्यास-मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने वर्चुअल रूप से किया शुभारंभ
सिद्धार्थनगर : प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को शोहरतगढ़ नगर पंचायत में ₹2.29 करोड़ की लागत से बनने वाले उप निबंधक कार्यालय के निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि-“निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह भवन बनने से आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी।”
इस अवसर पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा-“आपका विधायक कभी अपने लिए नहीं लड़ता, बल्कि हमेशा जनता के अधिकार और विकास के लिए संघर्ष करता है। शीघ्र ही क्षेत्र की कई विकासपरियोजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा।कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक निबंधन, बस्ती मण्डल शशि भानु मिश्र ने कहा कि भवन तैयार होने के बाद पंजीयन कार्य में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी।
शोहरतगढ़ में उप निबंधक कार्यालय का विधिविधानपूर्वक भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।इस मौके पर एसडीएम विवेकानंद मिश्र, सहायक महानिरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता दलजीत सिंह, रजिस्ट्रार बृजेश कुमार मौर्य, एसएचओ नवीन कुमार सिंह, सहित कई अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष दयासागर पाठक, महामंत्री बृजेश दत्त शुक्ला, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष हरिराम निषाद, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान


No Previous Comments found.