नहर विभाग के द्वारा किया जा रहा पुल निर्माण का कार्य बिना रजिस्ट्री
सिद्धार्थ नगर : शोहरतगढ़ तहसील के अंतर्गततग्राम पंचायत मदरहना उर्फ रामनगर टोला मटियारिया के नजीर, राजेश कुमार, राकेश कुमार, अवध राम आदि के गाटा संख्या 266 मिन्न 0.1520 हेक्टेयर भूमि पर नहर विभाग के द्वारा बिना सरकार के द्वारा बैनामा कराये ही वा मुआवजा दिये ही पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना गांववालों को मिली। जिसका गांववालों ने इसका काफी विरोध किया। गांव के किसी व्यक्ति ने प्रधान संघ जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा को सूचना दी। जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ रामनगर के ग्राम प्रधान वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान मोहम्मद मुस्लिम, समाजसेवी राधेश्याम मिश्रा, पुजारी निषाद, फूलचन्द यादव, संजय पाण्डेय, रिंकू चौधरी सहित तमाम कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं इस सन्दर्भ में एसडीओ सिंचाई विभाग से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलने पर निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया है और विभाग को अवगत कर दिया गया है कि विभाग के द्वारा जो भी आश्वासन मिलेगा उसके बाद पुनः निर्माण कार्य कराया जायेगा।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

No Previous Comments found.