चौपाल में सचिव राम सिंह एवं सचिव अजय भारतीया ने दी ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की जानकारी
सिद्धार्थनगर - शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्रा०पं० गुजरौलिया ग्रांट व पल्टादेवी में गांव की समस्या गाँव में समाधान करने की मंशा को लेकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुजरौलिया ग्रांट के पंचायत भवन में चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव राम सिंह तो वहीं पल्टादेवी के पंचायत भवन में चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव अजय भारतीया केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ब्लॉक स्तरीय विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आर.बी.आई. बैंक प्रतिनिधि संतोष शुक्ला नें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना,मशरूम खेती, सुकन्या संबृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आर्थिक उन्नति, बैंकिंग बीमा और साइबर क्राइम के रोकथाम आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया।चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, फैमिली आईडी, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। ग्रा०पं० गुजरौलिया ग्रांट में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सचिव राम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बब्बू चौधरी, रामसूरत चौधरी, राजदेव, रामनाथ, परमेश्वर, पंचायत सहायक रामनयन मौर्या, कोटेदार राजेंद्र शुक्ला, चंद्रभान यादव सहित गाँव के सन्दीप शेषराम पटेल तो वहीं व पल्टादेवी में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सचिव अजय भारतीया, प्रधान सिकंदर यादव, रोजगार सेवक सुनील गुप्ता, आंगनबाड़ी के मीना देवी, शान्ति देवी, राजमती, पुष्पा देवी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - सुशील कुमार खेतान

No Previous Comments found.