कंचनपुर गांव के छप्पर में आग लगने से मवेशी की मौत

बिस्तर, चारपाई सहित घरेलू सामान राख, लाखों का हुआ नुकसान

सिद्धार्थनगर-थाना क्षेत्र उसका बाजार के सरौली स्थित कंचनपुर गांव में शनिवार को अदालत पुत्र कन्हई के छप्परनुमा मकान में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। आग की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य जानवर झुलस गये। वहीं छप्पर में रखी चारपाई, बिस्तर और अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गये। ग्रामीणों ने बाल्टी, पाइप और अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर नियन्त्रण पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारम्भिक जांच में शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद होगी। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
रिपोर्टर सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.