टीकाकरण कार्य में न बरतें कोई लापरवाही, शत-प्रतिशत करें टीकाकरण - प्रदीप जाटव

सिद्धार्थनगर :  विकास खण्ड बांसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसन्तपुर अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को अलग-अलग ग्रामों मे टीकाकरण किया जाता है। उक्त कार्यक्रम को बीसीपीएम प्रदीप जाटव द्वारा टीकाकरण को सफल बनाने हेतु टीकाकरण स्थल नगवा, छपिया व मंझरिया सहित आदि गांवों व स्थानों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया। जिससे माइक्रो प्लान के अनुसार सत्र लगा हुआ था और ड्यू लिस्ट के अनुसार प्रत्येक बच्चों का टीकाकरण व गर्भवती महिला की जांच व टीकाकरण कराया जा रहा था। गर्भवती महिला की जांच प्रत्येक माह के 01, 09, 16 व 24 तारीख को सीएचसी बसन्तपुर में जांच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। वहीं कभी भी कोई समस्या हेतु सहायता के लिए वार रूम का मोबाइल नम्बर 9838543448 को उपलब्ध कराया गया। इस दौरान आशा, आंगनवाड़ी, एनम आदि उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर : सुशील

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.