मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कपिलवस्तु स्थित स्तूप एवं कपिलवस्तु म्यूजियम का किया अवलोकन

सिद्धार्थ नगर : अलीगढ़वा,मंत्री विद्युत आवासन एवं शहरी कार्य भारत सरकार मनोहर लाल खट्टर द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सदस्य विधान परिषद डा0 धर्मेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव के साथ कपिलवस्तु स्थित स्तूप एवं कपिलवस्तु म्यूजियम का अवलोकन किया। मंत्री विद्युत आवासन एवं शहरी कार्य भारत सरकार मनोहर लाल खट्टर द्वारा महात्मा गौतम बुद्ध के पिता राजा शुद्धोधन के राजमहल के अवशेष कपिलवस्तु का भ्रमण कर देखा गया। मंत्री द्वारा भन्तेगणो से बात भी किया गया। इसके पश्चात मंत्री द्वारा कपिलवस्तु म्यूजिमय को देखा गया। म्यूजियम में लगे महात्मा गौतम बुद्ध की चित्र प्रदर्शनी को अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन, जिला पर्यटन अधिकारी प्रिया सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.